प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
मंगलवार को साप्ताहिक नीलामी में राज्य बॉन्ड की आपूर्ति बढ़ने के मद्देनजर सरकारी बॉन्ड की यील्ड सोमवार को पांच माह के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। यह जानकारी डीलरों ने दी है।
10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड की यील्ड 6.60 प्रतिशत पर पहुंच गई और यह 27 मार्च को बंद 6.55 प्रतिशत के बाद सर्वाधिक है। प्राथमिक डीलरशिप के डीलर ने कहा, ‘एसडीएल (राज्य विकास ऋणों) नीलामी से अधिक आपूर्ति होने के कारण बिकवाली हुई है। यह कैलेंडर वर्ष की राशि 10,000 करोड़ रुपये से अधिक है।’ उन्होंने बताया कि फिच रेटिंग्स के रेटिंग बेहतर नहीं करने से भी नकारात्मक रुझान का रुख तय हुआ। दरअसल 15 राज्यों की योजना मंगलवा को ऋण के जरिए 34,150 करोड़ रुपये जुटाने की है जबकि यह योजना पहले 20,850 करोड़ रुपये थी। राज्य सरकारों के बॉन्डों की यील्ड मजबूती से बढ़ी है। अप्रैल के पहले सप्ताह में 10 वर्षीय एसडीएल की यील्ड 6.84 से 6.88 प्रतिशत थी और यह 19 अगस्त को उछलकर 7.09 से 7.17 प्रतिशत हो गई है। दीर्घावधि की यील्ड अधिक बढ़ी है।