वित्त-बीमा

Banks Profit: सरकारी बैंकों का शानदार प्रदर्शन, मुनाफा दोगुने से अधिक होकर 34,774 करोड़ रुपये रहा

पुणे स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) का NIM सबसे अधिक 3.86 प्रतिशत रहा। इसके बाद सेंट्रल बैंक का NIM 3.62 प्रतिशत और इंडियन बैंक का 3.61 प्रतिशत रहा।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 06, 2023 | 6:23 PM IST

Banks Profit: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर दोगुने से अधिक 34,774 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया।

अधिकांश बैंको का NIM 3 फीसदी से ऊपर रहा, BOM टॉप पर

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा जारी पहली तिमाही के आंकड़ों के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि के दौरान सभी 12 PSU बैंकों ने कुल 15,306 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। समीक्षाधीन अवधि में उच्च-ब्याज दर से बैंकों को बेहतर शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) अर्जित करने में मदद मिली। अधिकांश बैंकों का NIM तीन प्रतिशत से अधिक रहा। पहली तिमाही में पुणे स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) का NIM सबसे अधिक 3.86 प्रतिशत रहा। इसके बाद सेंट्रल बैंक का NIM 3.62 प्रतिशत और इंडियन बैंक का 3.61 प्रतिशत रहा।

Also read: FPIs ने अगस्त के पहले सप्ताह में 2,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

कुल मुनाफे में अकेले SBI की 50 फीसदी हिस्सेदारी

समीक्षाधीन अवधि में चार ऋणदाताओं ने 100 प्रतिशत से अधिक का लाभ कमाया। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की। उसने 1,255 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 308 करोड़ रुपये था। यानी उसने 307 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की। SBI का लाभ अभी तक किसी भी तिमाही के मुकाबले सबसे अधिक रहा। उसने 178 प्रतिशत वृद्धि के साथ 16,884 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो सभी PSB द्वारा अर्जित कुल लाभ का करीब 50 प्रतिशत है।

Also read: Videocon-ICICI Bank : CBI ने 1000 पन्नों की चार्जशीट में किया पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा

केवल पंजाब एंड सिंध बैंक का मुनाफा घटा

अन्य पांच PSB ने 50 से 100 प्रतिशत के बीच वृद्धि दर्ज की। इनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र टॉप पर रहा, जिसका शुद्ध लाभ 95 प्रतिशत बढ़कर 882 करोड़ रुपये हो गया। इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा का शुद्ध लाभ 88 प्रतिशत बढ़कर 4,070 करोड़ रुपये और यूको बैंक का शुद्ध लाभ 81 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 581 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इन 12 बैंकों में केवल दिल्ली स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के शुद्ध लाभ में गिरावट दर्ज की गई। समीक्षाधीन तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 153 करोड़ रुपये रहा।

First Published : August 6, 2023 | 6:23 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)