Categories: बैंक

तीन और बैंकों ने घटाया प्रधान उधारी दर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 9:50 PM IST

यूको बैंक ने शुक्रवार को बेंचमार्क प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) 0.5 फीसदी घटा कर 12 प्रतिशत कर दिया है।
बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कोलकाता के एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सोमवार को बैंक नैनो की बुक्रिग की फाइनैंसिंग के लिए टाटा मोटर्स से गठजोड़ करेगा।
ओबीसी और इलाहाबाद बैंक ने पीएलआर दरें घटाई
सरकारी क्षेत्र के दो और बैंकों ओरियंटल बैंक आफ कॉमर्स (ओबीसी) और इलाहाबाद बैंक ने अपनी प्रधान ब्याज दरें (पीएलआर) क्रमश: आधा और चौथाई प्रतिशत कम कर दी है जो पहली अप्रैल से लागू होंगी। ओबीसी के आज जारी एक बयान में कहा गया है कि उसने सभी मामलों में पीएलआर में आधा प्रतिशत की कटौती की है जो पहली अप्रैल से लागू होगी।
बैंक की घोषणा के अनुसार पहली अप्रैल 2009 से उसकी पीएलआर 12 . 5 प्रतिशत की जगह 12. 0 प्रतिशत होगी। बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ओबीसी एक दो दिन में अपनी जमा दरों में भी कमी करेगा। इस बीच इलाहाबाद बैंक ने भी अपनी मानक पीएलआर दर को 12. 50 प्रतिशत से घटा कर 12. 25 प्रतिशत करने का निर्णय किया है।
बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया है कि नई दर पहली अप्रैल से लागू होगी। बैंक पहली अप्रैल से अपनी जमा दरों को भी संशोधित करने जा रहा है। बैंकों की ये घोषणाएं कैबिनेट सचिव के एम चंद्रशेखर के इस बयान के बाद आई हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नरमी के बावजूद बैंक ने पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं।  

First Published : March 28, 2009 | 4:52 PM IST