Categories: बैंक

कुछ और बैंकों ने भी बढ़ाई उधारी दरें

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 8:41 AM IST

इलाहाबाद बैंक ने अपने प्राइम लेंडिंग दरों में बढ़ोतरी कर दी है। बैंक ने पीएलआर को आधा प्रतिशत बढ़ाकर 13.50 प्रतिशत कर दिया है और यह पहली जुलाई 2008 से प्रभावी होगी।


बैंक ने जारी अपने एक बयान में कहा है कि पिछले दिनों रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट और सीआरआर में बढ़ोतरी किए जाने के बाद ब्याज दरों में बढ़ोतरी करना अनिवार्य हो गया था। इसके अलावा बैंक ने विभिन्न मैच्योरिटी प्लान में टर्म डिपॉजिट इंटरेस्ट दरों में भी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।

अब एक से तीन वर्ष तक की समयावधि वाली योजनाओं के लिए अधिकतम जमा पर ब्याज दर सालाना 9.50 प्रतिशत होगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इसी अवधि के लिए यह दर 10 प्रतिशत होगी। उधर, विजया बैंक ने भी आज अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। 1 जुलाई से परिवर्तित दरें प्रभावी होंगी। बैंक ने 180 से 364 दिनों की अवधि की जमाओं पर ब्याज दर को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया है, जबकि इस अवधि से अधिक और 2 वर्ष से कम की अवधि पर दरें 8.8 फीसदी से बढ़ाकर 9 फीसदी कर दी गई हैं।

देना बैंक ने भी बीपीएलआर बढ़ा दी है। देना बैंक ने आज कहा कि उसने मानक प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर ) में 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए इसे 13.5 प्रतिशत कर दिया है।  बैंक की विज्ञप्ति के अनुसार यह बदलाव कल से प्रभावी होगा। बैंक ने 180 दिन तथा अधिक अवधि की घरेलू सावधि जमाओं पर ब्याज को भी 0.25-0.75 प्रतिशत बढ़ा दिया है। बैंक की दो साल तथा इससे अधिक की जमाओं पर ब्याज दर अब नौ प्रतिशत होगी।

First Published : June 30, 2008 | 10:02 PM IST