प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उसने निजी क्षेत्र के यस बैंक (Yes Bank) में अपनी 13.19% हिस्सेदारी जापान की प्रमुख वित्तीय संस्था सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को बेचने की मंजूरी दे दी है। यह सौदा करीब 8,888.97 करोड़ रुपये (लगभग 8,889 करोड़ रुपये) में होगा।
एसबीआई ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की कार्यकारी समिति (ECCB) की 9 मई को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यह बिक्री 21.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की जाएगी, जिसके तहत कुल 413.44 करोड़ शेयर ट्रांसफर होंगे।
मार्च 2025 तक एसबीआई के पास यस बैंक में 24% हिस्सेदारी थी। इस सौदे के बाद एसबीआई की हिस्सेदारी घटकर लगभग 10.8% रह जाएगी। हालांकि, यह सौदा तब तक पूरा नहीं होगा जब तक कि सभी आवश्यक नियामकीय (regulatory) और वैधानिक (statutory) अनुमतियाँ SMBC को प्राप्त नहीं हो जातीं। बैंक ने कहा कि यह लेन-देन संपन्नता की तारीख से 12 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।
इस कदम को भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में एक बड़ा रणनीतिक निर्णय माना जा रहा है, जो यस बैंक में एसबीआई की भूमिका और निवेश रणनीति में बदलाव को दर्शाता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)