लगातार तीसरे दिन तेजी की ओर अग्रसर रूपया, शेयर बाजारों में तेजी और बैंकों एवं निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिक्री के चलते आज शुरुआती कारोबार के तहत अमरीकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे मजबूत हुआ।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के तहत भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार के दौरान मामूली बढ़त के साथ 48.86 प्रति डॉलर के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया, जिसमें कल बंद हुए 48.91/93 प्रति डॉलर के स्तर से 5 पैसे की तेजी रही। कल रुपया 3 पैसे की तेजी लेकर 48.91/93 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।
विदेशी मुद्रा के कारोबारियों का कहना है कि घरेलू बाजारों के शेयरों में तेजी के कारण फंडों द्वारा पूंजी प्रवाह में तेजी लाने की आशंका और बैंकों द्वारा डॉलर की बिक्री के चलते रुपया मजबूत हुआ। साथ ही कारोबारियों का कहना है कि अन्य मुख्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मिश्रित रुख से भी रुपये को मजबूत होने में अच्छा समर्थन प्राप्त हुआ।