लगातार 6 दिनों की गिरावट के बाद आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे मजबूत हुआ है। शुरुआती कारोबार के दौरान ऊपरी स्तरों पर डॉलर की बिक्री और डॉलर के मुकाबले अन्य विदेशी मुद्राओं में आई तेजी के चलते रुपये में भी तेजी देखी गई है।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया जो कल रिकार्ड निचले स्तर 51.93/94 पर आ गया था, उसमें आज 19 पैसे की तेजी दर्ज की गई और यह अब डॉलर के मुकाबले फ्लैट खुलने के बाद 51.74 के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है।
कारोबारियों का कहना है कि ऊपरी स्तर पर पहुंचने के बाद डॉलर की बिक्री किए जाने से रुपया मजबूत हो रहा है, लेकिन भारतीय शेयर बाजारों में जिसप्रकार गिरावट का रुख देखा जा रहा है उससे अनुमान है कि रुपया प्रति डॉलर 52 के स्तर पर जा सकता है।