लगातार छठवें दिन गिरावट की ओर अग्रसर होते हुए भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज शुरुआती कारोबार में 51.81/82 के निचले स्तर पर लुढ़क गया। डॉलर की तेज मांग होने के कारण पूंजी प्रवाह में तेजी आई है, जिसके चलते ही रुपया कमजोरी दिखाई दे रहा है।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया पिछले सप्ताह के बंद हुए 51.12/14 प्रति डॉलर के मुकाबले आज कमजोरी लेकर 51.50/55 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला। थोड़ी ही देर बाद रुपया अब तक के कारोबारी इतिहास के निचले स्तर 51.81/82 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।
कारोबारियों का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट के बाद पूंजी प्रवाह में तेजी आने की आशंका के चलते रुपया कमजोर दिखाई दे रहा है। साथ ही विदेशी बैंकों द्वारा डॉलर की खरीदारी किये जाने से भी रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले में कमजोर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।