बैंक

भारत-पाक तनाव के बीच ATM बंद होने की अफवाहें बेबुनियाद! SBI-PNB बोले- सब कुछ सामान्य

SBI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “हमारे सभी एटीएम, CDM/ADWM और डिजिटल सेवाएं पूरी तरह चालू हैं। कृपया किसी भी अपुष्ट जानकारी पर विश्वास न करें।”

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 09, 2025 | 3:46 PM IST

India-Pakistan Tensions: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेजी से फैल रही थी कि देश में एटीएम बंद किए जा सकते हैं। इन अटकलों को लेकर शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों ने सफाई दी है।

बैंकों ने कहा है कि उनके सभी एटीएम, कैश डिपॉजिट मशीन (CDM), ऑटोमेटेड डिपॉजिट एंड विदड्रॉल मशीन (ADWM) और डिजिटल सेवाएं पूरी तरह सामान्य हैं और ग्राहकों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हैं।

SBI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “हमारे सभी एटीएम, CDM/ADWM और डिजिटल सेवाएं पूरी तरह चालू हैं। कृपया किसी भी अपुष्ट जानकारी पर विश्वास न करें।”

PNB ने भी कहा कि, “हमारी सभी डिजिटल सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं ताकि आप घर बैठे ही बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकें।”

इसी तरह के बयान अन्य बैंकों की ओर से भी सामने आए हैं ताकि लोगों में भरोसा बना रहे और अफवाहों से घबराहट न फैले।

इस बीच वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार शाम बैंकों और वित्तीय संस्थानों की साइबर सुरक्षा की समीक्षा के लिए बैठक करेंगी।

IOC की अपील: पेट्रोल, डीजल और LPG की कोई कमी नहीं, घबराएं नहीं

देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने लोगों से घबराने की जरूरत नहीं होने की अपील की है। कंपनी ने साफ किया है कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस (LPG) का देशभर में पर्याप्त स्टॉक मौजूद है और सभी आउटलेट्स पर ईंधन की सप्लाई सामान्य रूप से जारी है।

यह स्पष्टीकरण तब आया है जब सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए, जिनमें भारत-पाकिस्तान तनाव की खबरों के बीच लोग पेट्रोल पंपों पर ईंधन जमा करने के लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं।

IOC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, “इंडियन ऑयल के पास देशभर में फ्यूल का पर्याप्त भंडार है और हमारी सप्लाई लाइनें सुचारू रूप से चल रही हैं। पैनिक बाइंग की कोई जरूरत नहीं है – फ्यूल और एलपीजी हमारे सभी आउटलेट्स पर आसानी से उपलब्ध हैं।”

कंपनी ने लोगों से शांति बनाए रखने और अनावश्यक भीड़ से बचने की अपील की है ताकि सप्लाई में किसी तरह की रुकावट न आए और सभी को समय पर फ्यूल मिल सके।

First Published : May 9, 2025 | 3:46 PM IST