पुणे की श्री सुवर्ण सहकारी बैंक और चेन्नई की सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) के विलय को भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी मिल सकती है।
यह प्रस्ताव वास्तव में विलय का रुप नहीं है, बल्कि इसमें केवल 37 साल पुरानी यूसीबी परिसंपत्तियों और देनदारी को शामिल किया जाएगा।
बैंक के एक सूत्र ने कहा कि इससे 722 करोड़ रुपये का जमा संभव हो पाएगा। हालांकि बैंक ने परिकलित घाटा 350 करोड़ रुपये दिखाया है।