Categories: बैंक

22 जुलाई तक बोली दे सकेंगे विधि सलाहकार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:48 AM IST

आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक बिक्री के प्रबंधन का अनुबंध प्राप्त करने के इच्छुक व्यापारिक बैंक और विधि सलाहकार अब 22 जुलाई तक बोली लगा सकेंगे। सरकार ने उनके लिए बोली लगाने की समयसीमा बढ़ाते हुए 9 दिन का अतिरिक्तसमय दिया है। निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने 22 जून को बिक्री प्रक्रिया के प्रबंधन तथा कानूनी सलाह देने के लिए मर्चेंट बैंकरों तथा विधि कंपनियों से बोलियां आमंत्रित की थी। बोली जमा कराने की अंतिम तिथि 13 जुलाई थी। दीपम की  नोटिस में कहा गया है कि बोली जमा कराने की समयसीमा 9 दिन बढ़ाने का फैसला किया है।    

 

First Published : July 12, 2021 | 12:00 AM IST