बैंक

Indian Bank Q4 Results: बैंक के लाभ में हुई 48 फीसदी की बढ़ोतरी

Published by
शाइन जेकब
Last Updated- May 09, 2023 | 12:06 AM IST

Indian Bank Q4 results: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का एकीकृत शुद्धलाभ मार्च 2023 में समाप्त चौथी तिमाही में 48 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,520 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,024 करोड़ रुपये रहा था। आय में बढ़ोतरी और परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार से लाभ को सहारा मिला।

बैंक की कुल आय तिमाही के दौरान 25 फीसदी की बढ़त के साथ 14,416 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 11,556 करोड़ रुपये रही थी। 31 मार्च को बैंक का सकल एनपीए 5.95 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 8.47 फीसदी रहा था। इसी तरह शुद्ध एनपीए 0.90 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 2.27 फीसदी रहा था।

बैंक की शुद्धब्याज आय 5,519 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 4,271 करोड़ रुपये रही थी। बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 8.60 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है।

Also read: अमेरिकी फर्म Invesco ने ​Swiggy का मूल्यांकन घटाकर आधा किया

इस अवधि में प्रति शेयर आय 12.20 रुपये रही, जो पिछले साल 8.22 रुपये रही थी। चौथी तिमाही में औसत परिसंपत्ति पर बैंक का रिटर्न 0.89 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 0.62 फीसदी रहा था। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात इस अवधि में 16.84 फीसदी रहा।

वित्त वर्ष 23 में बैंक का शुद्धलाभ 35 फीसदी बढ़कर 5,572 करोड़ रुपये रहा जबकि कुल आय 14 फीसदी की बढ़त के साथ 52,790 करोड़ रुपये रही।

बैंक के निदेशक मंडल ने एफपीओ, राइट्स इश्यू, क्यूआईपी आदि के जरिये 2023-24 में 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है।

First Published : May 8, 2023 | 10:06 PM IST