Categories: बैंक

आईसीआईसीआई बैंक ने छोटे व्यवसायियों के लिए डिजिटल सेवाएं पेश कीं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:21 AM IST

निजी क्षेत्र के ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक ने गुरुवार को छोटे व्यवसायियों के लिए डिजिटल बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराने के लिए ‘मर्चेंट स्टैक’ को पेश किया, जिसका मकसद देश के 2 करोड़ से ज्यादा छोटे व्यवसायियों को आसान डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रदान कराना है।
बैंक की इस पहल से किराना स्टोर, सुपरमार्केट, बड़ी रिटेल स्टोर चेन, ऑनलाइन व्यवसाय जैसे छोटे व्यवसायियों और बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों एक स्थान पर कई तरह की बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी।
आईसीआईसीआई बैंक द्वारा कराए गए शोध से पता चलता है कि डिजिटल और इंस्टैंट अकाउंट ओपनिंग, मल्टीपल डिजिटल कलेक्शन जैसी रिटेल मर्चेंट सेगमेंट की सेवाएं कार्यशील पूंजी उपलब्धता के साथ एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।
बैंक प्रबंधन ने कहा है कि ‘मर्चेंट स्टैक’ का मकसद रिटेलरों और दुकानदारों की क्षमता तथा उत्पादकता बढ़ाना है।

First Published : April 29, 2021 | 11:53 PM IST