Categories: बैंक

एचडीएफसी के मुनाफे की इमारत में भी आई बुलंदी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 11:44 AM IST

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए।


30 जून को समाप्त वर्ष 2008-09 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की अवधि के मुकाबले 25.56 फीसदी की बढ़ा है। वित्त वर्ष 2007-08 की पहली तिमाही में कंपनी ने 372.81 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था, जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इसका मुनाफा बढ़कर 468.11 करोड़ रुपये पहुंच गया।

वित्त वर्ष 2008-09 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 2,318.62 करोड़ रुपये पहुंच गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की आय 1,830.3 करोड़ रुपये थी। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-जून के दौरान कंपनी ने 7,204 करोड़ रुपये के होम लोन वितरित किए, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 5,645 करोड़ रुपये तक सीमित था।

लोन मंजूरी की बात करें, तो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले इसमें 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। वर्ष 2007-08 की पहली तिमाही में जहां 7,713 करोड़ रुपये का लोन पास किया गया था, वहीं चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 9,996 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

2008-09 की पहली तिमाही
मुनाफा – 468.11 करोड़ रुपये
आय – 2,318.62 करोड़ रुपये

2007-08 की पहली तिमाही
मुनाफा – 372.81 करोड़ रुपये
आय – 1,830.3 करोड़ रुपये

First Published : July 17, 2008 | 12:10 AM IST