Categories: बैंक

एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड सितंबर से महंगा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 11:05 AM IST

फंडों की बढ़ती लागत और मुद्रास्फीति के कारण सिकुड़ते क्रेडिट से परेशान एचडीएफसी बैंक ने पहली सितंबर से अपने क्रेडिट कार्ड पर मासिक शुल्क बढाने का निर्णय लिया है।


बैंक सभी श्रेणी के कार्डों में यह शुल्क बढाएगा। बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार क्लासिक, प्रीमियम और सुपर प्रीमियम में लगने वाला शुल्क अब हर महीने क्रमश: 3.25 फीसदी, 3.15 फीसदी और 3.05 फीसदी होगा। वर्तमान में बैंक क्रेडिट कार्ड पर 2.75 फीसदी से लेकर 2.95 फीसदी शुल्क लेता है।

इन अधिकारी के अनुसार बैंक कई सालों बाद पहली बार क्रेडिट कार्ड पर शुल्क बढाने जा रहा है। यह निर्णय फंडों पर लागत बढ़ने कारण लेना पड़ रहा है, जिसके चलते मुनाफे को बरकरार रखना खासा मुश्किल हो रहा है। ज्ञातव्य है कि मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया गया था, इसके कारण फंडों की लागत बढ़ गई। 28 जून को खुदरा मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) अवमूल्यन की दर 11.89 फीसदी के 13 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई। एचडीएफसी के कार्डधारकों की संख्या 40 लाख है। कार्डों के कुल बाजार में बैंक की हिस्सेदारी 15-17 फीसदी है।

अब तक कई प्रायवेट बैंक क्रेडिट कार्ड में शुल्क बढा चुके हैं। इससे पहले देश की सबसे बड़ी प्रायवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने दूसरी बैंकों के साथ क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले शुल्क में वृध्दि की थी। आईसीआईसीआई 80 लाख क्रेडिट कार्ड जारी 34फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ इस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी  है।  

First Published : July 15, 2008 | 10:38 PM IST