Categories: बैंक

एचडीएफसी बैंक ने जीता ‘सर्वश्रेष्ठ आईटी प्रयोक्ता पुरस्कार’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 7:43 AM IST

भारत के प्रमुख बैंकों में शुमार, एचडीएफसी बैंक ने बैंकिंग क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ तरीके से सूचना एवं तकनीक का अपने परिचालन में उपयोग किए जाने के कारण ‘नैसकॉम – सीएनबीसी टीवी 18 आईटी प्रयोक्ता पुरस्कार 2008’ अपने नाम कर लिया है।
इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2003 में नैसकॉम द्वारा की गयी थी। आज के व्यापारिक पुरस्कारों में यह भारत में व्यापारिक संगठनों में एक सम्मानित पुरस्कार माना जाता है।
उल्लेखनीय है कि कुल 12 वर्गीकृत क्षेत्रों में इस पुरस्कार को दिया गया। जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (विनिर्माण), भारतीय जीवन बीमा निगम (बीमा), भारती एयरटेल (टेलीकॉम), आईटीसी (रिटेल एवं लॉजिस्टिक्स), डॉ रेड्डीज (फार्मा) और शंकर नेत्रालय (स्वास्थ्य) ने अपने-अपने क्षेत्रों में बाजी मारी।
एचडीएफसी बैंक के मुख्य सूचना अधिकारी अनिल जग्गिया ने बताया, ‘ इस वर्ष ग्राहकों एवं उद्यमियों की बेहतरी के लिए किए गए तमाम प्रयासों का परिणाम आखिरकार इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के रुप में मिला है, जो वाकई में हमारे लिए काफी खुशियों भरा पल है।’

First Published : December 6, 2008 | 2:41 PM IST