बैंक

Fitch की आई रिपोर्ट, इन बैंकों की रेटिंग में किया बदलाव

फिच ने एक बयान में कहा है कि भारतीय ऋणदाताओं के लिए देश में अनुकूल परिचालन वातावरण है।

Published by
अभिजित लेले   
Last Updated- March 11, 2025 | 10:29 PM IST

वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने जोखिम प्रोफाइल में सुधार को देखते हुए मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र के दो कर्जदाताओं पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की व्यवहार्यता रेटिंग (वीआर) बीबी माइनस से बढ़ाकर बी प्लस कर दी है।
इसने नई दिल्ली के पीएनबी और मुंबई के यूनियन बैंक के लिए दीर्घावधि इशुअर रेटिंग बीबीबी माइनस रहने की पुष्टि की है।

फिच ने एक बयान में कहा है कि भारतीय ऋणदाताओं के लिए देश में अनुकूल परिचालन वातावरण है। इसकी वजह से व्यापक और विविधीकृत अर्थव्यवस्था में मध्यावधि के हिसाब से बैंकों की वृद्धि की मजबूत संभावना है।एजेंसी ने अनुमान लगाया है कि मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 में आर्थिक वृद्धि दर 6 प्रतिशत से ज्यादा रहेगी। इसे घरेलू मांग, सरकार के पूंजीगत व्यय और क्षमता के उपयोग में सुधार से सहारा मिलेगा। इस वृद्धि से भारत के बैंकों को मध्यावधि के हिसाब से टिकाऊ और मुनाफे में कारोबार करने को समर्थन मिलेगा, अगर वे प्रभावी तरीके से जोखिम का प्रबंधन करते हैं।

First Published : March 11, 2025 | 10:08 PM IST