बैंक

Eid-e-Milad-un-Nabi 2024: कब है ईद-ए-मिलाद? RBI ने बदली बैंकों की छुट्टी की तारीख

आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार, महाराष्ट्र में 14 सितंबर से 18 सितंबर तक कुल चार दिनों की छुट्टियां रहेंगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 15, 2024 | 10:41 AM IST

Eid-e-Milad-un-Nabi 2024: मिलाद-उन-नबी का त्योहार इस साल 16 सितंबर 2024 को देशभर में मनाया जाएगा। इस अवसर पर कई राज्यों में छुट्टी घोषित की गई है। महाराष्ट्र में, हालांकि, गणेश विसर्जन के चलते ईद-ए-मिलाद की छुट्टी की तारीख 16 सितंबर से बदलकर 18 सितंबर कर दी गई है।

इसके पीछे मुख्य कारण है कि 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के कारण ईद-ए-मिलाद का जुलूस 18 सितंबर को निकाला जाएगा। महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले के बाद, आरबीआई ने भी बैंकों की छुट्टी में बदलाव किया है।

आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार, महाराष्ट्र में 14 सितंबर से 18 सितंबर तक कुल चार दिनों की छुट्टियां रहेंगी। हालांकि, यह छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होंगी, यानी अन्य राज्यों में बैंकों की छुट्टी का पैटर्न अलग हो सकता है।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा 18 सितंबर 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के कारण, उस दिन विदेशी मुद्रा बाजार, मुद्रा बाजार, और डेरिवेटिव मार्केट में कोई व्यापारिक गतिविधि या निपटान नहीं होगा। आरबीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार, सरकारी प्रतिभूतियों, विदेशी मुद्रा, मुद्रा बाजार, और रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव से संबंधित सभी लंबित लेनदेन का निपटान 19 सितंबर 2024 को किया जाएगा।

हालांकि, 16 सितंबर 2024 को अब सरकारी प्रतिभूति बाजार, विदेशी मुद्रा बाजार, मुद्रा बाजार, और रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव बाजार सामान्य रूप से खुले रहेंगे।

जानें कब कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक-

आरबीआई द्वारा जारी की गई छुट्टियों की सूची के अनुसार, 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद (या बारावफात) के कारण कई प्रमुख शहरों में बैंक बंद रहेंगे। इन शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), इंफाल, कानपुर, कोच्ची, लखनऊ, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, आइजॉल, चेन्नई, देहरादून और जम्मू शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, चेन्नई में 17 सितंबर को मिलाद-उन नबी के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। वहीं, गंगटोक में इन्द्रजात्रा और पंग-लहबसोल के अवसर पर 17 और 18 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे।

15 सितंबर को रविवार होने के कारण भी बैंक नहीं खुलेंगे। 20 सितंबर 2024 को ईद-ए-मिलाद के अवसर पर जम्मू में छुट्टी रहेगी। 21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर कोच्ची और तिरुवनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी होगी। 23 सितंबर को महाराज हरि सिंह के जन्मदिन के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। 25 सितंबर को विधानसभा चुनाव के चलते श्रीनगर में बैंक की छुट्टी घोषित की गई है।

First Published : September 15, 2024 | 10:41 AM IST