facebookmetapixel
Tata Stock Alert: Q3 में दिखा सुधार, फिर भी ब्रोकरेज क्यों बोले- बेचकर निकल जाओ?जनवरी में बाजार की हालत खराब, निफ्टी 500 के 70% शेयर टूटे; आगे क्या करें निवेशक?रूस से तेल खरीद में भारत पिछड़ा, दिसंबर में तुर्किये ने छीना दूसरा स्थानरिकॉर्ड हाई के करीब दिग्गज Bank स्टॉक, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदWPI: दिसंबर में थोक महंगाई बढ़कर 0.83% हुई, दो महीने बाद फिर पॉजिटिवCredit Card Tips: 2 या 3 क्रेडिट कार्ड रखना सही या गलत? एक्सपर्ट से समझें सिबिल स्कोर पर पड़ने वाला असरGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई पर सोना-चांदी, अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने बढ़ाई तेजीShadowfax IPO: अगले हफ्ते खुल रहा ₹1,907 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹118-124 पर फाइनल; चेक करें सभी डिटेल्सक्या खेल पाएंगे T20 वर्ल्ड कप? पाकिस्तानी मूल के 4 अमेरिकी खिलाड़ियों का वीजा अब भी अधर मेंग्रीनलैंड पर कब्जे की तैयारी तेज, ट्रंप के सहयोगी बोले- हफ्तों या महीनों में बड़ा कदम

मई में डिजिटल लेन-देन घटा

Last Updated- December 12, 2022 | 4:07 AM IST

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के भुगतान प्लेटफॉर्म यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से लेन देन में मई महीने में रिकॉर्ड गिरावट आई है। यह लगातार दूसरा महीना है, जब डिजिटल भुगतान लेन-देन में गिरावट आई है। देश के विभिन्न इलाकों में लॉकडाउन के कारण आर्थिक गतिविधियों में आई सुस्ती की वजह से ऐसा हुआ है।
मई महीने में यूपीआई के माध्यम से लेन देन की मात्रा 2.53 अरब रही, जो अप्रैल और मार्च की तुलना में क्रमश: 4 प्रतिशत और 7 प्रतिशत कम है। वहीं मूल्य के हिसाब से लेन-देन 4.9 लाख करोड़ रुपये रहा, जो अप्रैल और मार्च की तुलना में क्रमश: 0.66 प्रतिशत और 3 प्रतिशत कम है।
मार्च महीने में यूपीआई से रिकॉर्ड 5.04 लाख करोड़ रुपये के 2.73 अरब लेन-देन हुए। यह सेवा 2017 में शुरू होने के बाद से सबसे ज्यादा लेन-देन था। लेकिन उसके बाद से मात्रा व मूल्य दोनों ही आधार पर गिरावट आई है और यह देश में कोविड संक्रमण बढऩे के साथ कम हुआ है।
पिछले साल देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान डिजिटल लेन-देन में मात्रा व मूल्य दोनों ही आधार पर गिरावट आई थी, लेकिन उसके बाद अर्थव्यवस्था खुलने पर स्थिति सामान्य हो गई।
बहरहाल इस साल डिजिटल भुगतान में कमी मूल्य व मात्रा दोनों आधार पर उतनी नहीं है, जितनी पिछले साल थी।
इमीडिएट पेमेंट सर्विसेज (आईएमपीएस) के माध्यम से लेन-देन में मई में रिकॉर्ड 13.34 प्रतिशत की कमी आई है, जिसमें लेन-देन की मात्रा घटकर 27.98 करोड़ रह गई और इसका मूल्य पिछले महीने की तुलना में 11 प्रतिशत गिरकर 2.66 लाख करोड़ रुपये रह गया।
डिजिटल भुगतान में लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर फास्टैग पर पड़ा है। मई में फास्टैग से 11.64 करोड़ लेन-देन हुए, जो अप्रैल व मार्च की तुलना में क्रमश: 29 प्रतिशत और 39 प्रतिशत कम है। भारत बिल पेमेंट सिस्टम्स (बीबीपीएस) में मई महीने में उछाल आई है और इस प्लेटफॉर्म से 3,92 करोड़ लेन-देन हुआ, जो अप्रैल व मई की तुलना में 11 प्रतिशत ज्यादा है।
भारतीय रिजर्व बैंक के नैशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (नेफ्ट) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) से लेनदेन घटा है। नेफ्ट से लेनदेन 10 प्रतिशत गिरकर 25.65 करोड़ रह गया और इससे 18 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ। आरटीजीएस से मई में लेन-देन 18 प्रतिशत घटकर 1.23 करोड़ रह गया, जिससे 83,66 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन हुुआ।
एटीएम से नकद निकासी में भी मई में गिरावट आई है। मई में मात्रा के हिसाब से निकासी 21 प्रतिशत गिरकर 25 करोड़ रह गई, और 1.07 लाख करोड़ रुपये की निकासी हुई। हालांकि माइक्रो एटीएम से निकासी मात्रा और मूल्य दोनों आधार पर बढ़ी है। मई में माइक्रो एटीएम से 24,138 करोड़ रुपये का 8.24 करोड़ लेन-देन हुआ।

First Published - June 1, 2021 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट