Categories: बैंक

बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाई बीपीएलआर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 10:47 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उठाए गए मौद्रिक कदमों पर पहल करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने बेंचमार्क प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) में 75 आधार अंकों की कटौती की है।
कटौती के बाद अब बीपीएलआर 12.5 फीसदी हो गई है। बैंक द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैंक ऑफ बड़ौदा की कुल अग्रिम में बीपीएलआर का हिस्सा 71.1 फीसदी है। नई दर 1 जनवरी 2009 से प्रभावी होंगी।
मालूम हो कि बैंक ने इससे पहले 10 नवंबर को बीपीएलआर में 75 आधार अंकों की कटौती की थी। बैंक ने कहा है कि दर में कटौती का फायदा होम लोन, ऑटो लोन और कॉरपोरेट लोन लेने वाले को मिलेगा।

First Published : December 23, 2008 | 12:50 PM IST