भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उठाए गए मौद्रिक कदमों पर पहल करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने बेंचमार्क प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) में 75 आधार अंकों की कटौती की है।
कटौती के बाद अब बीपीएलआर 12.5 फीसदी हो गई है। बैंक द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैंक ऑफ बड़ौदा की कुल अग्रिम में बीपीएलआर का हिस्सा 71.1 फीसदी है। नई दर 1 जनवरी 2009 से प्रभावी होंगी।
मालूम हो कि बैंक ने इससे पहले 10 नवंबर को बीपीएलआर में 75 आधार अंकों की कटौती की थी। बैंक ने कहा है कि दर में कटौती का फायदा होम लोन, ऑटो लोन और कॉरपोरेट लोन लेने वाले को मिलेगा।