facebookmetapixel
Algo और HFT ट्रेडिंग का चलन बढ़ा, सेबी चीफ ने मजबूत रिस्क कंट्रोल की जरूरत पर दिया जोरमहाराष्ट्र में 2 दिसंबर को होगा नगर परिषद और नगर पंचायत का मतदानउत्तर प्रदेश में समय से शुरू हुआ गन्ना पेराई सत्र, किसानों को राहत की उम्मीदछत्तीसगढ़ के किसान और निर्यातकों को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, फोर्टिफाइड राइस कर्नल का किया पहली बार निर्यातBihar Elections: दूसरे चरण में 43% उम्मीदवार करोड़पति, एक तिहाई पर आपराधिक मामले; जेडीयू और कांग्रेस भाजपा से आगेIndiGo Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹2,582 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू 9.3% बढ़ाNFO Alert: फ्रैंकलिन टेंपलटन ने उतारा नया मल्टी फैक्टर फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाQ2 Results: अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 83.7% बढ़कर ₹3198 करोड़, लेकिन रेवेन्यू 6% घटाMutual Fund में बड़े बदलाव की तैयारी! निवेशकों का बढ़ेगा रिटर्न, फंड मैनेजर्स के लिए राह होगी कठिनकमाई नहीं, टैक्स बचाना है मकसद! नितिन कामत ने बताया भारत के IPO बूम का असली राज

Bank Holidays: फरवरी में 14 दिन बैंक में नहीं होगा काम, चेक करें RBI की हॉलिडे लिस्ट

Bank Holidays: RBI ने बैंक हॉलिडे को Negotiable Instruments Act, RTGS (Real-Time Gross Settlement) हॉलिडे और अकाउंट क्लोज़र से जुड़े नियमों के तहत निर्धारित किया है।

Last Updated- January 27, 2025 | 10:37 AM IST
Bank Holiday 2025
Representative image

Bank Holidays in February: साल 2025 में भारत में बैंक हॉलिडे की भरमार रहेगी। ये छुट्टियां राष्ट्रीय त्योहारों, क्षेत्रीय आयोजनों और धार्मिक अवसरों के चलते तय की गई हैं। खासतौर पर फरवरी 2025 में आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में कई बैंक 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम निपटाने हैं, तो पहले इन छुट्टियों की जानकारी जरूर ले लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

हर राज्य में रीजनल हॉलिडे अलग-अलग होते हैं। इसके अलावा, नेशनल हॉलिडे और क्षेत्रीय बंद का सीधा असर बैंकिंग सेवाओं पर पड़ सकता है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक हॉलिडे को Negotiable Instruments Act, RTGS (Real-Time Gross Settlement) हॉलिडे और अकाउंट क्लोज़र से जुड़े नियमों के तहत निर्धारित किया है।

बैंकिंग से जुड़े कामकाज प्लान करने से पहले फरवरी के बैंक हॉलिडे की डिटेल चेक करना बेहद जरूरी है। इससे आप किसी भी प्रकार की रुकावट से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Jan Dhan accounts: जनधन खातों में बढ़े इनएक्टिव खाते, हर 5 में से 1 खाता दिसंबर 2024 तक बंद

फरवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

फरवरी 2025 में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फरवरी महीने की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इन छुट्टियों में हर रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल हैं। वीकेंड की वजह से बैंक 6 दिन बंद रहेंगे।

इसके अलावा, त्योहारों और जयंती के चलते फरवरी में बैंक 8 और दिन बंद रहेंगे। हालांकि, ये छुट्टियां हर राज्य में एक जैसी नहीं होंगी। अलग-अलग राज्यों में त्योहारों के हिसाब से छुट्टियों का शेड्यूल अलग रहेगा।

अगर आपको फरवरी में बैंक से जुड़े जरूरी काम निपटाने हैं, तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो।

यहां देखें फरवरी 2025 की बैंक हॉलिडे लिस्ट:

  • सोमवार, 3 फरवरी: अगरतला में सरस्वती पूजा पर बैंक बंद रहेंगे।
  • मंगलवार, 11 फरवरी: चेन्नई में थाईपुसम के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
  • बुधवार, 12 फरवरी: शिमला में संत रविदास जयंती पर बैंक बंद रहेंगे।
  • शनिवार, 15 फरवरी: इंफाल में लोई-नगाई-नी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
  • बुधवार, 19 फरवरी: बेलापुर, मुंबई और नागपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर बैंक बंद रहेंगे।
  • गुरुवार, 20 फरवरी: आइजोल और ईटानगर में राज्य दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
  • बुधवार, 26 फरवरी: महाशिवरात्रि पर अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू,
  • कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • शुक्रवार, 28 फरवरी: लोसार के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: SBI Scheme: हर महीने 600 रुपये जमा कर बना लेंगे लाखों का फंड, पैसा लगाने से पहले समझ लें डीटेल

वीकेंड की छुट्टियां (शनिवार और रविवार):

  • रविवार, 2 फरवरी: साप्ताहिक छुट्टी।
  • शनिवार-रविवार, 8 और 9 फरवरी: दूसरा शनिवार और साप्ताहिक छुट्टी।
  • रविवार, 16 फरवरी: साप्ताहिक छुट्टी।
  • शनिवार-रविवार, 22 और 23 फरवरी: चौथा शनिवार और साप्ताहिक छुट्टी।

फरवरी में बैंकिंग कामकाज में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए छुट्टियों की इस लिस्ट को ध्यान में रखें। ब्रांच के बंद रहने पर बैंक कस्टमर्स डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

First Published - January 27, 2025 | 10:37 AM IST

संबंधित पोस्ट