बैंक

Bank Holiday on Eid 2025: 31 मार्च को बैंक खुले रहेंगे या बंद? चेक करें RBI का हॉलीडे कैलेंडर

Bank Holidays: 29 मार्च (शनिवार) को बैंक खुले रहेंगे, क्योंकि यह महीने का पांचवां शनिवार है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 28, 2025 | 9:20 AM IST

Bank Holiday 2025: इस साल 31 मार्च को ईद-उल-फित्र है, लेकिन इस दिन देशभर में बैंक खुले रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पहले 31 मार्च 2025 को बैंक अवकाश घोषित किया था, लेकिन अब उसने सभी एजेंसी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे उस दिन सरकारी लेन-देन के लिए खुले रहें। ये कदम वित्त वर्ष 2024-25 के अंतिम दिन सरकारी प्राप्तियों और भुगतानों को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अवकाश कैलेंडर में पहले यह दिन अवकाश के तौर पर दर्ज था, जो अब रद्द कर दिया गया है। पहले यह अवकाश मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर देश के अधिकतर राज्यों में घोषित था।

हालांकि, बैंकों के खुले रहने के बावजूद 31 मार्च को सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज और शेयर बाजार ईद के मौके पर बंद रहेंगे।

आज, 28 मार्च को रमज़ान का आखिरी जुमा, जिसे जुमा-तुल-विदा कहा जाता है। इस मौके पर 28 मार्च को बैंक बंद हैं। हालांकि, 29 मार्च को पांचवां शनिवार होने के बावजूद बैंक खुले रहेंगे।

शुरुआत में RBI ने 31 मार्च को भी बैंक अवकाश घोषित किया था, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया। इसका कारण यह है कि 31 मार्च वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतिम दिन है और इस दिन तक सभी वित्तीय लेनदेन पूरे करने की समयसीमा भी है।

इसलिए 31 मार्च, सोमवार को बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे, ताकि वित्तीय लेनदेन में कोई बाधा न आए और वर्ष के अंत का लेखा-जोखा सुचारु रूप से किया जा सके।

31 मार्च को है बैंक का अवकाश?

मार्च के अंतिम सप्ताह में कई राज्यों में बैंक छुट्टियों के चलते आम लोगों को ब्रांच जाकर काम करवाने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है, तो छुट्टियों की पूरी लिस्ट जरूर देख लें।

यह है इस हफ्ते बैंक हॉलिडे की लिस्ट:

  • 28 मार्च, शुक्रवार: जुमात-उल-विदा — जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे
  • 30 मार्च, रविवार: साप्ताहिक अवकाश — देशभर में सभी बैंकों में छुट्टी
  • 31 मार्च, सोमवार: ईद-उल-फित्र (रमज़ान ईद) — मिज़ोरम और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे

29 मार्च (शनिवार) को बैंक खुले रहेंगे, क्योंकि यह महीने का पांचवां शनिवार है। देशभर में बैंकों में दूसरा और चौथा शनिवार साप्ताहिक अवकाश होता है, जबकि हर रविवार को भी बैंक बंद रहते हैं।

इस हफ्ते कुछ राज्यों में लगातार छुट्टियां पड़ रही हैं, इसलिए समय रहते जरूरी बैंकिंग काम निपटा लें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।

क्या बैंक छुट्टियों के दौरान एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है?

बैंक अवकाश के दौरान भी एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग और बैंक ऐप्स के माध्यम से रोजमर्रा के लेनदेन किए जा सकते हैं। इनमें कोई रुकावट तब तक नहीं आती, जब तक बैंक की ओर से सिस्टम मेंटेनेंस या तकनीकी दिक्कत को लेकर कोई विशेष सूचना जारी न की गई हो।

इसलिए सलाह दी जाती है कि ग्राहक अपनी स्थानीय बैंक शाखा से छुट्टियों का पक्का शेड्यूल पहले ही चेक कर लें, ताकि किसी लंबी छुट्टी या आपात स्थिति के दौरान आवश्यक तैयारी की जा सके।

First Published : March 28, 2025 | 9:20 AM IST