Categories: बैंक

ऐक्सिस बैंक भी म्युचुअल फंड में

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 5:06 AM IST

देश का तीसरा सबसे बड़ा निजी बैंक ऐक्सिस बैंक अगले 6 से 8 महीनों में म्युचुअल फंड कारोबार में कदम रखने की तैयारी में है।


बैंक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूंजी बाजार के प्रमुख सिद्धार्थ रथ ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि संपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) शुरू करने के लिए बैंक को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। बैंक को शेयर बाजारों के संभलने का इंतजार है ताकि वह अपना पहला फंड उतार सके।

रथ ने बताया, ‘हमें पिछले हफ्ते ही सेबी से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। हमारा पहला फंड बाजार और निवेशकों की हालत देखकर ही उतारा जाएगा। हमारे पोर्टफोलियो में इक्विटी, लिक्विड और डेट फंडों का संतुलन रहेगा।’

म्युचुअल फंड कारोबार में कदम रखने के साथ ही ऐक्सिस बैंक 36वां एएमसी बन जाएगा। यह बात दीगर है कि इस समय म्युचुअल फंड उद्योग के प्रबंधन वाली संपत्ति में  गिरावट दर्ज की जा रही है।

अक्टूबर के अंत में इस संपत्ति का आंकड़ा 4,32,000 करोड़ रुपये था जो अक्टूबर 2007 की तुलना में 19 फीसदी कम है।

First Published : November 25, 2008 | 9:21 PM IST