Categories: बैंक

आंध्रा बैंक को भाया बीमा कारोबार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 5:52 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक आंध्रा बैंक जल्द ही बीमा कारोबार में कदम रखने जा रही है।
बैंक इस वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा और लंदन स्थित वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी लीगल ऐंड जनरल समूह के साथ मिलकर इस कारोबार में कदम रखने जा रहा है।
इस बारे में आंध्रा बैंक के एक निदेशक टी रवीन्द्रनाथ ने फोन पर बिजनैस स्टैंडर्ड को बताया कि बैंक ने बीमा कारोबार शुरू करने केलिए बैंक ऑफ बड़ौदा और लीगल समूह के साथ पहले ही संयुक्त उद्यम लगाया है और इस संबंध में सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।
रवीन्द्रनाथ ने बातया कि बैंक जीवन बीमा और गैर-जीवन बीमा दोनों कारोबार में कदम रखेगी जिसके कि चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक इस कारोबार के शुरू हो जाने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि आंध्रा बैंक को बीमा और म्युचुअल फंड कारोबार का अच्छा-खासा अनुभव है क्योंकि बैंक पहले ही इस कारोबार से जुड़े उत्पादों को बेच चुकी है।
बैंक कुछ म्युचुअल फंड कंपनियों जैसे रिलायंस, कोटक महिन्द्रा, फिडेलिटी म्युचुअल और बिड़ला सन लाइफ म्युचुअल कंपनियों के साथ साझेदारी कर चुकी है। इसके अलावा हैदराबाद स्थित इस बैंक ने दो अन्य सरकारी बैंकों बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन ओवरसीज बैंक के साथ मलेशिया में अपनी इकाई खोलने के समझौते के मसौदे पर हस्ताक्षर किए हैं।
रवीन्द्रनाथ ने कहा कि बैंक ने अपने व्हीकल फाइनैंस के लिए मारुति सुजूकी के साथ भी एक समझौता किया है। इस समय बैंक का मौजूदा कारोबार 97,000 करोड रुपये का है और यह देश में मध्यम आकार के बैंकों की श्रेणी में कदम रखने के विकल्प पर भी विचार कर रहा है।
रवीन्द्रनाथ के अनुसार बैंक द्वारा उड़ीसा और आंध्रप्रदेश में गोद लिए गए दो जिलों ने 100 फीसदी का फाइनैंशियल इन्क्लूजन हासिल किया है। बैंक ने आंध्रपदेश के वारंगल जिले में पॉयलट बेसिस पर स्मार्ट कार्ड की शुरुआत भी की है।

First Published : February 25, 2009 | 1:03 PM IST