Categories: बैंक

इलाहाबाद बैंक जुटाएगा 1,000 करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 7:30 PM IST

कोलकाता स्थित इलाहाबाद बैंक इस महीने के अंत तक बॉन्ड के जरिए 1,000 रुपये जुटाने की योजना बना रहा है।
बैंक इनमें से 900 करोड़ रुपये टायर-2 बॉन्ड जबकि बाकी 100 करोड़ टायर 1 बॉन्ड के जरिए जुटाएगा।
बैंक अपर टायर-2 बॉन्ड के जरिए 500 करोड़, लोअर टायर-2 श्रेणी में सबआर्डिनेट बॉन्ड के जरिए 400 करोड रुपये जबकि 100 करोड़ रुपये इन्नोवेटिव परपेचुअल डेट इंस्ट्रूमेंट (आईपीडीटी) के जरिए जुटाएगा जो टायर-1 श्रेणी में आती है।
पूंजी जुटाने की अपनी इस योजना के बारे में  बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के आर कामत ने कहा कि हमलोग भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती किए जाने का इंतजार कर रहे थे और चूंकि दरों में कटौती की जा रही है, इसे देखते हुए हमने पूंजी जुटाने का फैसला किया है।
कामत ने कहा कि बाजार की स्थिति में पहले से कुछ सुधार आया है और यह पूंजी जुटाने के लिहाज से सही लग रहा है। उल्लेखनीय है कि बैंक  का पूंजी पर्याप्तता अनुपात दिसंबर 2008 की समाप्ति पर 12.20 फीसदी के स्तर पर था।
पूंजी जुटाने के अलावा बैंक अगले सप्ताह होने वाली ऐसेट लाइबिलिटी कमिटी की बैठक में उधारी और जमा दरों में कटौती पर फैसला करेगा। इस समय बैंक की मौजूदा धारी दर 12.50 फीसदी है।

First Published : March 10, 2009 | 6:03 PM IST