Categories: बैंक

इलाहाबाद बैंक में शुरू हो गई कृषि ऋण माफी योजना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 4:40 AM IST

देश के प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंक इलाहाबाद बैंक ने कृषि ऋण माफी और ऋण राहत योजना-2008 लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन योजनाओं की ऐलान भारत सरकार ने इस वर्ष के बजट में किया था।


ऋण माफी और रियायत का फायदा कृषि क्षेत्र में कर्ज लेने वालों खास तौर पर छोटे, सीमांत और अन्य किसानों को मिलेगा। बैंक ने एक निश्चित समयावधि में इन योजनाओं को तेजी के साथ लागू करने का फैसला किया है, ताकि इस वर्ष 30 जून तक इसे अमली जामा पहनाया जा सके।

इस काम की गंभीरता को देखते हुए बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ए सी महाजन खुद उत्तर प्रदेश में बैंक की दो शाखाओं में गए। उन्होंने इसके लिए सही और योग्य किसानों की सूची बनाने की जरूरत पर जोर दिया और यह काम जल्द करने की बात कही।

First Published : June 9, 2008 | 12:26 AM IST