Categories: बैंक

रेलिगेयर-करुर वैश्य में करार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 3:02 AM IST

वित्तीय क्षेत्र में एकीकृत सेवा प्रदान करने वाली कंपनी रेलिगेयर ने करुर वैश्य बैंक के साथ रणनीतिक करार किया है।


इस करार के तहत रेलिगेयर बैंक के ग्राहकों को इक्विटी कारोबार से संबंधित सेवाएं मुहैया कराएगी। करार के मुताबिक शुरुआती तौर पर इक्विटी सेवाएं ही प्रदान की जाएंगी, लेकिन धीरे-धीरे रेलिगेयर की सभी सेवाएं बैंक के ग्राहकों को दी जाएंगी। इस प्रकार के करार रेलिगेयर ने इंडसइंड बैंक और तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, बैंक ऑफ राजस्थान के साथ भी किए हैं।

इनके तहत रेलिगेयर की ‘बैंकइनवेस्ट’ सेवाएं ग्राहकों को दी जाती हैं। करुर वैश्य के साथ करार दरअसल देश भर में अपनी पहुंच और सेवाओं का दायरा बढ़ाने की रेलिगेयर की रणनीति का ही हिस्सा है।

इससे कंपनी को कारोबार के नए अवसर मिलेंगे और साथ ही दोनों संगठनों को भी इसका फायदा होगा। रेलिगेयर और करुर वैश्य बैंक करार के तहत एक दूसरे मजबूत पहलुओं का फायदा उठाएंगे।

इक्विटी के कारोबार की सेवाएं इस गठबंधन के तहत करुर वैश्य बैंक में बचत खाता खुलवाने वाले उपभोक्ताओं को ही दी जा रही हैं।

बचत खाते वाले ग्राहकों को दी जा रही तमाम मूल्य वर्द्धित सेवाओं में ये भी शामिल होंगी। रेलिगेयर इस योजना के तहत बैंक ग्राहकों को समुचित सेवाएं देने के लिए बैंक के नेटवर्क के समकक्ष ही अपनी शाखाओं का नेटवर्क भी तैयार करेगी।

खाता खोलने से पहले के सभी काम बैंक में किए जाएंगे और एक बार खाता खुल जाने के बाद ग्राहकों को रेलिगेयर की निर्धारित शाखाओं से सेवाएं मिलेंगी।

First Published : November 12, 2008 | 9:45 PM IST