वित्त-बीमा

Bajaj Finance ने की डिजिटल माध्यम से फिक्स्ड डिपॉजिट की पेशकश, बताया कितना मिलेगा ब्याज

संशोधित दरें 42 महीने की अवधि के लिए पांच करोड़ रुपये तक की नई जमा और पूर्ण होने वाली जमा के नवीनीकरण पर लागू होंगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 03, 2024 | 9:19 PM IST

गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस ने डिजिटल माध्यम से सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट- FD) की व्यवस्था शुरू की है। इसके तहत कंपनी के ऐप या वेबसाइट के जरिये FD करने पर 8.85 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा।

बजाज फाइनेंस ने बुधवार को बयान में कहा कि कंपनी वरिष्ठ नागरिकों को बजाज फिनसर्व ऐप और वेबसाइट के जरिये FD पर 42 महीने की अवधि के लिए प्रति वर्ष 8.85 प्रतिशत तक का ब्याज देगी। यह योजना दो जनवरी, 2024 से प्रभावी हो गई है। वहीं, 60 साल से कम आयु वाले जमाकर्ता 8.60 प्रतिशत तक सालाना ब्याज ले सकते हैं।

इसमें कहा गया कि संशोधित दरें 42 महीने की अवधि के लिए पांच करोड़ रुपये तक की नई जमा और पूर्ण होने वाली जमा के नवीनीकरण पर लागू होंगी।

बजाज फाइनेंस के FD एवं निवेश सेगमेंट के प्रमुख सचिन सिक्का ने कहा, “FD को लेकर हमारी पेशकश अब जमाकर्ताओं को डिजिटल रूप से सोचने में सक्षम बनाती है। इसमें विशेष रूप से बजाज फिनसर्व ऐप और वेब के जरिये एफडी करने पर अधिक ब्याज की सुविधा उपलब्ध है…।’’

First Published : January 3, 2024 | 9:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)