अनूप कुमार साहा ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए बजाज फाइनैंस (बीएफएल) के प्रबंध निदेशक(एमडी) पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 1 अप्रैल, 2025 को राजीव जैन की जगह पदभार संभाला था। कंपनी ने सोमवार एक्सचेंज को यह जानकारी देते हुए कहा कि बीएफएल के बोर्ड ने जैन को वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में फिर से नामित किया है।
ऋणदाता ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा, ‘अनूप कुमार साहा के इस्तीफे के बाद प्रबंधन की निरंतरता के बनाए रखने के लिए बोर्ड ने राजीव जैन को उनकी मौजूदा शक्तियों के साथ कंपनी के प्रबंधन की शक्तियों, भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के लिए नामित किया है। वह अपने कार्यकाल के शेष भाग यानी 31 मार्च 2028 तक कंपनी के वाइस चेयरमैन और प्रबंधन निदेशक के रूप में फिर से नामित किए गए हैं।’
अप्रैल में जैन की जगह एमडी का पदभार संभालने के पहले साहा बजाज फाइनैंस में डिप्टी एमडी के पद पर काम कर रहे थे। उनका कार्यकाल मार्च 2028 में समाप्त होने वाला था। साहा 2017 में बजाज फाइनैंस से जुड़े थे। इससे पहले उन्होंने 14 वर्षों तक आईसीआईसीआई बैंक में काम किया, जहां उन्होंने क्रेडिट कार्ड, मॉर्गेज, ऑटो लोन और स्ट्रक्चर्ड फाइनैंस में वरिष्ठ पदों पर कार्य किया। जैन 2007 से कंपनी के साथ हैं और उन्होंने 2017 में एमडी के रूप में पदभार संभाला था। जैन ने कंपनी को एक विविधीकृत फाइनैंस कंपनी में बदलने में अहम भूमिका निभाई।