वित्त-बीमा

AU Small Finance Bank अब कर सकेगी फॉरन एक्सचेंज के साथ कारोबार, RBI से मिली मंजूरी

Published by
भाषा
Last Updated- April 19, 2023 | 5:15 PM IST

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से फॉरन एक्सचेंज के साथ कारोबार की अनुमति मिल गई है।

बैंक ने बुधवार को दी गई एक नियामकीय सूचना में कहा कि RBI ने 19 अप्रैल, 2023 को जारी अपने पत्र में विदेशी मुद्रा विनिमय के अधिकृत वितरक श्रेणी- प्रथम के तौर पर काम करने का लाइसेंस दे दिया है। इसके मुताबिक, RBI से मिली यह अनुमति इस संबंध में लागू नियमों के अनुपालन पर निर्भर करेगी।

Also Read: बैंकिंग उद्योग में बढ़ती धोखाधड़ी

रिजर्व बैंक ने हाल में संजय अग्रवाल को इस स्मॉल फाइनेंस बैंक का तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए दोबारा प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त करने को मंजूरी दी थी। यह नियुक्ति 19 अप्रैल, 2023 से 18 अप्रैल, 2026 तक के लिए प्रभावी होगी।

First Published : April 19, 2023 | 5:15 PM IST