वित्त-बीमा

Apple की अब पेमेंट सेक्टर में एंट्री, HDFC बैंक के साथ क्रेडिट कार्ड लाने का बन रहा प्लान

हाल में ही हुई भारत यात्रा के दौरान ऐपल के CEO टिम कुक ने HDFC Bank के CEO व MD शशिधर जगदीशन से मुलाकात की थी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 23, 2023 | 4:47 PM IST

पिछले कुछ सालों से iPhone मेकर ऐपल की भारत से उम्मीद बढ़ती जा रही है। हाल ही में कंपनी के सीईओ टिम कुक भारत आए थे और उन्होंने भारत में दो एक्सक्ल्यूजिव स्टोर खोले थे। एक मुंबई में और दूसरा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में।

अब ऐपल ने भारत के बैंकिंग सिस्टम में भी एंट्री मारने का प्लान बना लिया है। आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल HDFC Bank के साथ साझा तौर पर क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की बातचीत कर रही है। कंपनी इसे ऐपल कार्ड के नाम से लॉन्च कर सकती है।

मनीकन्ट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल में ही हुई भारत यात्रा के दौरान ऐपल के CEO टिम कुक ने HDFC Bank के CEO व MD शशिधर जगदीशन से मुलाकात की थी।

UPI पेमेंट की भी सुविधा ला सकता है ऐपल?

मनीकन्ट्रोल को सूत्रों के हवाले से यह भी खबर मिली कि ऐपल भारत में ऐपल पे (Apple Pay) लॉन्च कर सकता है। इसके लिए कंपनी नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ बातचीत कर रही है। हालांकि यह तय नहीं है कि कंपनी यह बातचीत UPI प्लेटफॉर्म लाने के लिए कर रही है या क्रेडिट कार्ड को NPCI के रूपे (Rupay) प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित करने के बारे में हैं। बता दें कि भारत सरकार Rupay कार्ड को बढ़ावा देना चाहती है और यह इसके लिए कई देशों के साथ बातचीत भी कर रही है और कई देशो में रूपे कार्ड से पेमेंट ऐक्सेप्ट भी किया जाता है। अगर ऐपल रूपे कार्ड को लॉन्च करने की अनुमति पा जाती है तो इसका एक फायदा यह है कि इसे UPI से भी जोड़ा जा सकता है।

ऐपल क्यों पेमेंट सेक्टर में घुसना चाहती है?

टेक्नोलॉजी दिग्गज गूगल, सैमसंग, एमेजॉन पहले से ही भारत में अपना दबदबा कायम करने में लगे हुए हैं। इसी बीच ऐपल ने भी एंट्री मारने की योजना बना ली है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि भारत में ऑनलाइन पेमेंट की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है।

साल 2022 के आंकड़ों को देखा जाए तो UPI पेमेंट में करीब 70 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था, वहीं अगर रकम की बात की जाए तो साल 2022 में UPI के माध्यम से 126 लाख करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन किया गया था।

UPI पेमेंट के बाद सबसे ज्यादा पेमेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से देखने को मिला। रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक साल इस साल अप्रैल में 1.33 लाख करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन क्रेडिट कार्ड के माध्यम से देखने के मिला जो पिछले साल के अप्रैल महीने से 3 करोड़ ज्यादा है।

ऐसा माना जा रहा है कि भारत में अवसर की गुंजाइश अन्य देशों की अपेक्षा ज्यादा है ऐसे में ऐपल सहित कई टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनियां भारत में अपनी पैठ कायम करना चाहती हैं।

मनीकंट्रोल ने बताया कि क्यूपर्टिनो की टेक्नोलॉजी दिग्गज ने कार्ड को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ भी चर्चा की थी।

ऐपल की नजर भारत पर

ऐपल भारत की स्मार्टफोन बाजार में 4 फीसदी की हिस्सेदारी रखती है, यानी करीब भारत के 2 करोड़ यूजर्स iPhone का यूज करते हैं। हालिया आंकड़ों के मुताबिक, मई महीने में भारत से करीब 12,000 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन का निर्यात किया गया था जिसमें 80 फीसदी निर्यात केवल ऐपल ने ही किया था। यानी 12,000 करोड़ रुपये में से 10,000 करोड़ रुपये का निर्यात iPhone का था। वित्त वर्ष 2022-23 में ऐपल की भारत में बिक्री 50,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को करीब पहुंच चुकी है।

कब लॉन्च हो सकता है ऐपल का क्रेडिट कार्ड

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि, Apple देश में अपना ऐपल कार्ड, HDFC Bank के साथ एक लॉन्च करने का प्लान बना रही है। इसको लेकर दोनों में चर्चा शुरुआती चरण में है और कोई निर्णय नहीं हुआ है। ऐसे में यह कब लॉन्च होगा इसकी कोई पुष्टि नहीं की जा सकती। यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करेगा कि दोनों में समझौता पूरा होता है या नहीं।

First Published : June 23, 2023 | 4:47 PM IST