चुनाव

Haryana Elections 2024: विनेश फोगाट ने जुलाना सीट जीती, जीत के बाद कहा ‘सत्य की जीत हुई है’

विनेश फोगाट ने हाल ही में रेलवे से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थामा था और हरियाणा चुनाव में किस्मत आजमाने का फैसला किया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 08, 2024 | 3:22 PM IST

कांग्रेस उम्मीदवार और ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट ने हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से अपना पहला चुनाव जीत लिया है। उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार योगेश कुमार को हराया। चुनाव आयोग के मुताबिक, फोगाट ने 6,015 वोटों के अंतर से कुमार को पराजित किया।

विनेश फोगाट ने हाल ही में रेलवे से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थामा था और हरियाणा चुनाव में किस्मत आजमाने का फैसला किया था। पेरिस ओलंपिक 2024 में झटका झेलने के बाद उन्होंने कुश्ती और रेलवे की नौकरी को अलविदा कहकर राजनीति में कदम रखा।

एनडीटीवी में छपी खबर के मुताबिक, चुनाव में अपनी जीत के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “सत्य की जीत हुई है।” रुझानों से बेपरवाह 30 वर्षीय विनेश फोगाट ने आशावादी रुख बनाए रखा और कहा, “थोड़ा इंतजार करें। जब प्रमाणपत्र आएंगे, तब कांग्रेस सरकार बनाएगी।”

First Published : October 8, 2024 | 3:22 PM IST