अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा 2 अप्रैल से भारत पर जवाबी शुल्क लगाने की चेतावनी के बीच एक्सपोर्ट ऐंड इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (एक्जिम बैंक) ने भारतीय निर्यात पर इसके संभावित असर पर चर्चा की है और सरकार को जानकारी दी है।
बैंक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के इतर एक्जिम बैंक की उप प्रबंध निदेशक दीपाली अग्रवाल ने कहा, ‘काफी काम किया जा रहा है। हमारे तरफ से भी हमने मंत्रालय को उचित जानकारी दी है। इस पर विमर्श जारी है कि इसे और अधिक प्रासंगिक कैसे बनाया जा सकता है क्योंकि भारत का अधिकतर निर्यात अमेरिका को हाता है और इसका काफी असर पड़ेगा, जो इस पर निर्भर करेगा कि दूसरी तरफ से क्या मांग है।’ मगर उन्होंने साझा की गई जानकारी के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में राष्ट्रपति बनते ही डॉनल्ड ट्रंप ने भारत, ब्राजील, चीन जैसे देशों पर जवाबी शुल्क लगाने की धमकी दी थी। उन्होंने मेक्सिको और कनाडा पर भी इसी तरह के शुल्क लगाने की धमकी दी थी। अग्रवाल ने कहा कि भारत का निर्यात अमेरिका में केंद्रित है और अब हमें लैटिन अमेरिका की ओर विविधता लाने की जरूरत है, जहां लगता है कि समय के साथ दिलचस्पी बढ़ रही है। मगर केवल अमेरिका के साथ मसले के कारण इसमें बदलाव नहीं आएगा।