अर्थव्यवस्था

उज्ज्वला योजना का विस्तार, 25 लाख महिलाओं को मुफ्त LPG कनेक्शन मिलेगा

PMUY: पीएमयूवाई के तहत रसोई गैस कनेक्शनों की कुल संख्या बढ़कर 10.58 करोड़ हो जाएगी। सरकार ने इन कनेक्शनों के लिए 676 करोड़ रुपये के व्यय को मंजूरी दी है।

Published by
शुभांगी माथुर   
Last Updated- September 23, 2025 | 8:49 AM IST

PMUY पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने सोमवार को कहा है कि उसने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 25 लाख अतिरिक्त लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) कनेक्शन जारी करने की मंजूरी दे दी है।

पीएमयूवाई के तहत रसोई गैस कनेक्शनों की कुल संख्या बढ़कर 10.58 करोड़ हो जाएगी। सरकार ने इन कनेक्शनों के लिए 676 करोड़ रुपये के व्यय को मंजूरी दी है। इसमें 2,050 रुपये प्रति कनेक्शन की दर से डिपॉजिट मुक्त 25 लाख कनेक्शन देने के लिए 512.5 करोड़ रुपये और प्रति वर्ष 9 रीफिल तक 14.2 किलो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 300 रुपये की लक्षित सब्सिडी के लिए 160 करोड़ रुपये शामिल हैं।

पीएमयूवाई के तहत लाभार्थियों को एक डिपॉजिट मुक्त रसोई गैस कनेक्शन प्राप्त होता है, जिसमें सिलेंडर की सुरक्षा जमा, प्रेशर रेगुलेटर, सुरक्षा होज, डोमेस्टिक गैस कंज्यूमर कार्ड पुस्तिका व स्थापना शुल्क शामिल होता है। इसके अलावा पहला रीफिल और स्टोव भी मुफ्त दिया जाता है। लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन पहले रीफिल या स्टोव के लिए कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं है।

First Published : September 23, 2025 | 8:49 AM IST