इस बार की मंदी भयानक होगी: सोरोस

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 11:48 PM IST

अरबपति निवेशक और उद्यमी जार्ज सोरोस ने अमेरिकी सरकार द्वारा बैंकों में हिस्सेदारी खरीदने की योजना का समर्थन किया लेकिन अनुमान जाहिर किया कि भयानक मंदी आने वाली है।


उन्होंने कहा कि वास्तविक अर्थव्यवस्था अब भयानक मंदी के दौर में प्रवेश कर रही है लेकिन आप सही काम करते  हैं तो आप यह देख सकेंगे कि आप मंदी से कैसे उबरते हैं।

उन्होंने कहा कि संकट के परिणाम स्वरूप अमेरिका के पास अब कम शक्ति होगी और शायद अमेरिकी नागरिकों के पाकेट  में कम पैसा होगा। सोरोस ने कहा कि पिछले 25 सालों में अमेरिकी जितना उत्पादन करते थे उससे छह से सात गुना ज्यादा की खपत करते थे। 

उन्होंने कहा ”नतीजतन अन्य लोग  जैसे तेल उत्पादक देशों ने डॉलर का भंडार इकट्ठा कर लिया जिसे अब वे वास्तविक  परिसंपत्ति के रूप में बदलेंगे।

First Published : October 13, 2008 | 11:24 PM IST