वित्त वर्ष 21 में जीडीपी में होगा 7.8 प्रतिशत संकुचन : इक्रा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 10:53 AM IST

रेटिंग एजेंसी इक्रा ने आज अनुमान लगाया है कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद में चल रहे वित्त वर्ष 21 में 7.8 प्रतिशत का संकुचन होगा।
एजेंसी ने पहले अर्थव्यवस्था में 11 प्रतिशत गिरावट का अनुमान लगाया था। बहरहाल सरकार की ओर जारी दूसरी तिमाही के जीडीपी के आधिकारिक आंकड़ोंं बाद लगाए गए अनुमान में इक्रा ने कहा कि संकुचन 7 से 9 प्रतिशत की सीमा में रहेगा।
रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि तीसरी तिमाही में जीडीपी में एक प्रतिशत का संकुचन होगा। इसने कहा है कि आर्थिक मूल धारणाओं में सुधार, रबी की फसल के बेहतर परिदृश्य और वैक्सीन की उपलब्धता नजर आने से मांग में तेजी आने की उम्मीद है।
इसके अलावा निर्यात में भी सुधार होने की उम्मीद है और सरकार के व्यय से चौथी तिमाही में जीडीपी में 1.3 प्रतिशत वृद्धि में मदद मिल सकती है, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था मंदी से बाहर निकल आएगी।

First Published : December 18, 2020 | 12:07 AM IST