अर्थव्यवस्था

Tata Electronics Plant: प्लांट में आग का आईफोन बनने पर असर नहीं

फॉक्सकॉन और अन्य संयंत्रों में कलपुर्जों की कमी नहीं, टाटा का होसूर संयंत्र भारत में आईफोन उत्पादन के विस्तार में अहम भूमिका निभाएगा

Published by
सुरजीत दास गुप्ता   
Last Updated- October 02, 2024 | 10:44 PM IST

देश में त्योहारी सीजन शुरू होने के ठीक पहले टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के संयंत्र होसूर में शनिवार को लगी आग का आईफोन के विनिर्माण पर असर पड़ने की संभावना नहीं है। भारत में आईफोन16 सीरीज भी 20 सितंबर से देश में मिलने लगा है। ऐपल भारत में आईफोन का उत्पादन बढ़ाना चाहता है और उसकी इस योजना में होसूर संयंत्र अहम भूमिका निभाने जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार तमिलनाडु के श्रीपेरम्बुदूर में फॉक्सकॉन के असेंबली संयंत्रों में आईफोन के कलपुर्जों (एन्कलोजर) की कमी नहीं है। बेंगलूरु के नजदीक विस्ट्रॉन और चेन्नई के निकट पेगाट्रॉन के संयंत्रों में भी ऐसे एन्क्लोजर की कोई कमी नहीं है। लिहाजा, आईफोन तैयार करने में रुकावट का कोई जोखिम नहीं है।

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ऐपल वेंडरों को कुल इन्क्लोजर का एक हिस्सा ही भेजती है और बाकी का अब भी आयात किया जाता है। ऐपल ने आवश्यकता महसूस होने पर अपने दूसरे आपूर्तिकर्ताओं से एन्क्लोजर मंगाने की आपात योजना तैयार कर रखी है। टाटा चीन को भी आईफोन बनाने में इस्तेमाल एन्क्लोजर की आपूर्ति करती है मगर इसका हिस्सा काफी कम है।

एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘आईफोन तैयार करने वाले संयंत्रों में एन्क्लोजर की भरपूर संख्या है। इसे देखते हुए हुए आईफोन6 समेत किसी भी आईफोन के तैयार होने में कोई अड़चन नहीं है। हम विशेष परिस्थितियों के लिए भी एन्क्लोजर आयात करते हैं।’ इस मामले में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और ऐपल को भेजे गए ई-मेल का कोई जवाब नहीं आया।

सूत्रों ने कहा कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और ऐपल अब भी आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रहे हैं। एन्क्लोजर बनाने वाले संयंत्र अक्सर रसायन और प्लास्टिक का भंडार रखते हैं, जो आग लगने का कारण हो सकते हैं। उत्पादन संयंत्र ऐसे जोखिमों से काफी सुरक्षित होते हैं।

होसूर परिसर में अगर 250 एकड़ का संयंत्र पूरा हो जाता है तो यह ऐपल के लिए एक बड़ी बात होगी। फिलहाल इस संयंत्र का निर्माण चल रहा है और तैयार होने के बाद यह भारत का चौथा सबसे बड़ा आईफोन असेंबली संयंत्र होगा। नवंबर तक इस संयंत्र के शुरू हो जाने की उम्मीद है।

इस संयंत्र से बढ़ी हुई मांग पूरी करने की तैयारियों की जांच के लिए फिलहाल उपकरण एवं उत्पादन व्यवस्था का आकलन किया जा रहा है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स इस संयंत्र में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। संयंत्र पूरी तरह तैयार हो जाने पर फॉक्सकॉन के बाद टाटा भारत में आईफोन तैयार करने वाली दूसरी सबसे बड़ी इकाई हो जाएगी।

First Published : October 2, 2024 | 10:44 PM IST