अर्थव्यवस्था

पेरिस में रकम जुटाने के तरीकों पर बात

यह सम्मेलन फ्रांस, बारबाडोस और भारत द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

Published by
रुचिका चित्रवंशी   
Last Updated- June 21, 2023 | 10:22 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को पेरिस रवाना हुईं, जहां वह नए वैश्विक वित्तपोषण समझौते के लिए आयोजित बैठक में भाग लेंगी। यह बैठक अब से 2 दिन तक पेरिस में चलेगी। सीतारमण विभिन्न देशों के प्रमुखों, मंत्रियों और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठनों, वैश्विक वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधियों, निजी क्षेत्र और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी, जिसमें बहुपक्षीय और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा होगी।

यह सम्मेलन फ्रांस, बारबाडोस और भारत द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का मकसद ब्रिटेन वुड्स सिस्टम की जगह नए वैश्विक वित्तपोषण के ढांचे की नींव तैयार करना है, जिससे जैव विविधता के संकट और विकास संबंधी चुनौतियों से निपटा जा सके और टिकाऊ विकास के लक्ष्यों को हासिल करने में सभी देशों की मदद की जा सके।

नए वैश्विक वित्तपोषण समझौते में एक ऐसा ढांचा स्थापित करने की मांग की जा रही है, जो ज्यादा संसाधनों का तेजी से इस्तेमाल करने और संभावित आर्थिक या भू राजनीतिक झटकों से बचाव करने में सक्षम हो। नोउवेआपैक्टफाइनैंसियर डॉट आर्ग के मुताबिक, ‘आने वाले महीनों में मजबूत और ज्यादा कुशल अंतरराष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था आ सकती है।’

इसमें कहा गया है कि सितंबर के जी20 सम्मेलन और सीओपी 28 सम्मेलन में प्रमुख फैसले लिए जा सकते हैं। इसमें कहा गया है, ‘इस बीच यह काम करने और आम सहमति बनाने के लिए उपयोगी हो सकता है। इस हिसाब से सम्मेलन शुरुआती कदम हो सकती है, जिसमें प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा और संभावित विषयों की पहचान की जा सकती है।’

First Published : June 21, 2023 | 10:22 PM IST