तमिलनाडु में बंटा स्पेक्ट्रम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:41 PM IST

सरकार के इस दावे के बावजूद कि उसके पास जीएसएम स्पेक्ट्रम की कमी है, दूरसंचार मंत्रालय ने मंगलवार को चेन्नई सहित तमिलनाडु में एक साथ 22 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम का आवंटन पांच नई कंपनियों को कर दिया है।


वेणुगोपाल धूत की कंपनी डाटाकॉम सॉल्यूशन, आदित्य बिड़ला की आइडिया सेल्युलर, रियल एस्टेट के बड़े खिलाड़ी यूनिटेक ग्रुप,मुंबई की स्वान टेलीकॉम और बीपीएल ग्रुप की कंपनी लूप टेलीकॉम में प्रत्येक को 4.4 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम का आवंटन किया गया है। इस कदम के साथ ही तमिलनाडु(चेन्नई सहित) में इस समय 10 से ज्यादा दूरसंचार कंपनियां जीएसएम की होड़ में शामिल हैं।


इनमें रिलायंस कम्युनिकेशन का नाम भी है। इस तरह तमिलनाडु का जीएसएम का बाजार 2 करोड क़ा हो गया है जो पूरे देश के जीएसएम बाजार का 10 प्रतिशत है। दूरसंचार मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि अगले शुक्रवार तक अन्य सर्किलों के लिए भी स्पेक्ट्रम आवंटन की घोषणा कर दी जाएगी।


इन घोषणाओं में कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, उड़ीसा और बिहार सर्किलों के जीएसएम स्पेक्ट्रम आवंटन की घोषणा की जा सकती है। जीएसएम ऑपरेटर ने इस बात की शिकायत की है कि वर्तमान कंपनियों को नए आवंटन के जरिये दूर रखा गया है जिससे उसके मौजूदा नेटवर्क प्रभावित हो सकते हैं।

First Published : April 15, 2008 | 10:51 PM IST