अर्थव्यवस्था

Retail Inflation: महंगाई मार गई! जुलाई में रिटेल इंफ्लेशन 5 फीसदी के पार

Retail Inflation: उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा महंगाई अप्रैल 2024 में 4.83 प्रतिशत और मई 2023 में 4.31 प्रतिशत (पिछला निचला स्तर) थी।

Published by
अंशु   
Last Updated- July 12, 2024 | 8:19 PM IST

Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर आम जनता को झटका लगा है। रसोई के सामान महंगे होने से जुलाई में खुदरा मंहगाई 0.28 फीसदी बढ़कर 5.08 फीसदी पर पहुंच गई। पिछले महीने जून में यह 4.8 फीसदी पर थी। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा महंगाई मई 2024 में 4.8 प्रतिशत और जून 2023 में 4.87 प्रतिशत (पिछला निचला स्तर) थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, फूड बॉस्केट में महंगाई जून में 9.36 प्रतिशत थी, जो मई में 8.69 प्रतिशत थी।

सरकार ने रिजर्व बैंक को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा है कि खुदरा महंगाई दोनों तरफ 2 प्रतिशत के मार्जिन के साथ 4 प्रतिशत पर बनी रहे।

केंद्रीय बैंक ने 2024-25 के लिए CPI आधारित खुदरा महंगाई 4.5 प्रतिशत, Q1 में 4.9 प्रतिशत, Q2 में 3.8 प्रतिशत, Q3 में 4.6 प्रतिशत और Q4 में 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

केंद्रीय बैंक अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति तय करते समय मुख्य रूप से खुदरा महंगाई को ध्यान में रखता है।

First Published : July 12, 2024 | 5:51 PM IST