अर्थव्यवस्था

Retail Inflation: खुदरा महंगाई दर फरवरी में घटकर 6.44 फीसदी पर पहुंची

खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर फरवरी में घटकर 5.95 फीसदी रही जो जनवरी के छह फीसदी से कम है।

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- March 13, 2023 | 7:42 PM IST

खाने-पीने की चीजों एवं ईंधन की कीमतों में नरमी के बीच खुदरा महंगाई दर (retail inflation) फरवरी में मामूली घटकर 6.44 फीसदी पर रही। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित मुद्रास्फीति जनवरी में 6.52 फीसदी जबकि फरवरी, 2022 में 6.07 फीसदी थी।

खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर फरवरी में घटकर 5.95 फीसदी रही जो जनवरी के छह फीसदी से कम है।

नवंबर और दिसंबर, 2022 को छोड़कर खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी, 2022 के बाद से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के संतोषजक दायरे (टॉलरेंस लेवल) की ऊपरी सीमा छह फीसदी से ऊपर रही है।

आरबीआई ने 2022-23 के लिए खुदरा मुद्रास्फीति 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

रिजर्व बैंक को खुदरा मुद्रस्फीति दो फीसदी घट-बढ़ के साथ चार फीसदी रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है।

आरबीआई बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिए पिछले साल मई से अब तक नीतिगत में 2.5 फीसदी वृद्धि कर चुका है।

First Published : March 13, 2023 | 7:26 PM IST