अर्थव्यवस्था

Retail Inflation: खुदरा महंगाई दर दिसंबर में घटकर 5.72 फीसदी पर आई, एक साल के निचले स्तर पर

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- January 12, 2023 | 6:36 PM IST

देश में खुदरा महंगाई दर (retail inflation) दिसंबर महीने में घटकर 12 महीने के निचले स्तर 5.72 फीसदी पर आ गई, जबकि नवंबर 2022 में यह 5.88 फीसदी थी। दिसंबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी रही थी।

गुरुवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से खुदरा महंगाई केआंकड़े जारी किए गए। मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी के कारण खुदरा महंगाई दर में कमी आई है। नवंबर 2022 में भी खाद्य पदार्थों के दाम में कमी के चलते यह घटकर 11 महीने के निचले स्तर 5.88 फीसदी पर आ गई थी।

आंकड़ों के मुताबिक खाद्य पदार्थों की महंगाई पिछले महीने 4.19 फीसदी रही। जबकि नवंबर में यह 4.67 फीसदी थी।

खुदरा महंगाई दर जनवरी, 2022 से लगातार आरबीआई के दायरे की ऊपरी सीमा  छह फीसदी से ऊपर रहने के बाद नवंबर में घटकर 5.88 फीसदी और दिसंबर में 5.72 फीसदी रह गई।

First Published : January 12, 2023 | 5:58 PM IST