10:45भारतीय रुपया स्थिर बना हुआ है : दास
- फ्लोटिंग ब्याज दर वाले कर्ज के लिए ब्याज दरें नए सिरे से तय करने के लिए एक पारदर्शी प्रणाली का प्रस्ताव। - जनवरी 2023 से भारतीय रुपया स्थिर बना हुआ है, विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डॉलर के पार।- रिजर्व बैंक का कर्ज लेने वाले ग्राहकों को निश्चित ब्याज दर की ओर स्थानांतरित होने की अनुमति देने को एक ढांचा लाने का प्रस्ताव।
10:34FDI में गिरावट
आरबीआई गवर्नर ने मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा कि अप्रैल-मई के दौरान शुद्ध रूप से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) गिरकर 5.5 अरब डॉलर हुआ, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 10.6 अरब डॉलर था।
10:302000 रुपये के नोट आने से लिक्विडिटी बढ़ी है : दास
- दो हजार का नोट वापस लेने, सरकार को लाभांश की वजह से सरप्लस लिक्विडिटी का स्तर बढ़ा है : गवर्नर दास। - नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) 4.5 प्रतिशत पर यथावत : दास।
10:28कच्चे तेल की कीमतों में अस्थिरता
आरबीआई गवर्नर ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा कि हालिया हफ्तों में कच्चे तेल की कीमतों में अस्थिरता रही है और मांग तथा आपूर्ति की अनिश्चितताओं के कारण क्षेत्र में कई आशंकाए हैं।
10:27चालू वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति का अनुमान बढ़ा
आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति का अनुमान बढ़ाकर 5.4 प्रतिशत किया। दूसरी तिमाही में खुदरा मुद्रास्फीति 6.2 प्रतिशत, तीसरी में 5.7 प्रतिशत और चौथी में 5.2 प्रतिशत रहने का अनुमान।
10:12खाद्य मुद्रास्फीति चिंता का विषय : दास
- भारतीय अर्थव्यवस्था ने महंगाई के नियंत्रण की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की, हालांकि खाद्य मुद्रास्फीति चिंता का विषय : दास - मौद्रिक नीति समिति मुद्रास्फीति पर निगाह रखेगी। मुद्रास्फीति को लक्ष्य के दायरे में लाने को प्रतिबद्ध।- भारत वैश्विक चुनौतियों से निपटने के मामले में अन्य देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में, मौजूदा परिस्थतियों को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद
10:04रीपो रेट में नहीं हुआ बदलाव: गवर्नर दास
आरबीआई गवर्नर दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक में आम सहमति से नीतिगत दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला किया गया।
10:00RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा शुरू की
वैश्विक स्तर पर अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर मजबूत बनी हुई है: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा।
09:42EMI को लेकर क्या होगा फैसला?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा आज क्रेडिट पॉलिसी को लेकर घोषणा से यह साफ हो जाएगा कि बैंक लोन EMI बढ़ेगी या घटेगी। हालांकि, विश्लेषकों ने अभी तक यहीं अनुमान लगाया है कि RBI रीपो रेट में कोई बदलाव नहीं करेगा।
09:37क्या रहेगी खुदरा महंगाई दर?
फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए RBI ने खुदरा महंगाई दर (retail inflation) 5.1 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।
09:32फरवरी में बढ़ा था रीपो रेट
सभी की निगाहें रीपो रेट पर होंगी, जो फिलहाल 6.5 फीसदी है। मई 2022 से इसमें 250 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई है।बैंकर्स को उम्मीद हैं कि RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी में इस बार भी रीपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा। अगर ऐसा होता है तो ऐसा तीसरी बार होगा जब RBI पॉलिसी रेट को जस का तस रखेगा। बता दें कि रिजर्व बैंक ने फरवरी 2023 में आखिरी बार रीपो रेट में बदलाव किया था। उसके बाद से अभी तक कोई चेंज नहीं किया गया है।
09:22आज होगा मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10 बजे करीब मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करेंगे।