एनपीसीआई ने यूपीआई में दी ऑटो पे की सुविधा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 4:27 AM IST

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने अपनी अग्रणी भुगतान सेवा प्लेटफॉर्म यूनीफाइड पेमेंट इंटरेफेस (यूपीआई) में स्वत: भुगतान (ऑटो पे) की सुविधा जोड़ी है जिससे निश्चित अंतराल पर किया जाने वाला भुगतान (रेकरिंग पेमेंट) यूपीआई प्लेटफॉर्म से स्वत: हो जाएगा। इससे लोगों को विभिन्न मदों में बार बार होने वाले भुगतान के लिए बाधारहित सुविधा मिलेगी।  इस नई सुविधा के तहत ग्राहकों को बार बार किए जाने वाले भुगतानों के लिए आदेश देना होगा। इस आदेश की बारंबारता ग्राहक अपनी इच्छा के मुताबिक दैनिक, मासिक या वार्षिक तय कर सकता है। एनपीसीआई की मुख्य परिचालन अधिकारी प्रवीण राय ने कहा, ‘इस सुविधा में विभिन्न मदों में बार बार होने वाले भुगतानों की बारंबारता सेट की जा सकती है। स्ट्रीमिंग सेवाओं, बस पास खरीदने, डीटीएच का ग्राहक शुल्क, बीमा का प्रीमियम भुगतान, सिप का भुगतान और दैनिक  ईएमआई भुगतान आदि में इसका उपयोग किया जा सकता है।’ एचडीएफसी बैंक में भुगतान कारोबार, उपभोक्ता वित्त, डिजिटल बैंकिंग ऐंड मार्केटिंग के कंट्री हेड पराग राव ने कहा, ‘इसमें लेनदेन से पहले और बाद में सचेत करने की भी सेवा दी जाती है। इसके साथ ही ग्राहक अपनी सहूलियत के मुताबिक इस में शामिल होने या इससे बाहर निकलने का विकल्प चुन सकते हैं।

First Published : July 23, 2020 | 12:05 AM IST