महंगाई दर गिरकर हुई 4.39 फीसदी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 12:50 AM IST

महंगाई की दर 31 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान गिरकर 4 .39 फीसदी रह गई, जो इससे पहले के सप्ताह में 5 .07 फीसदी थी।
कच्चे तेल और अन्य प्रमुख जिंसों की कीमतों में गिरावट की वजह से महंगाई दर में कमी का रुख जारी है।
हालांकि तीन सप्ताह पहले महंगाई दर में मामूली इजाफा हुआ था, लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है।

First Published : February 12, 2009 | 6:10 PM IST