2008-09 में भारत की विकास दर 6.5-6.7 के बीच रहेगी : मोंटेक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 9:46 PM IST

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने आज सीआईआई के सम्मेलन में बताया कि 2008-09 में हमारी वृध्दि दर 6.5 फीसदी से 6.7 फीसदी के बीच रही।
उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष 2009-10 के दौरान भी वृध्दि दर यही रहेगी। अहलूवालिया ने कहा पहले घोषित प्रोत्साहन पैकेज का असर अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही से दिखना शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि हालात खराब नहीं हैं लेकिन नकारात्मक रवैए से जोखिम का धारणा फैल गई है इसलिए सरकार ने राजकोषीय घाटे को बढ़ने दिया।
अहलूवालिया ने कहा कि कैलेंडर वर्ष के आधार पर 2009 पिछले साल के मुकाबले उल्लेखनीय रूप से बुरा होगा।

First Published : March 27, 2009 | 3:22 PM IST