अर्थव्यवस्था

भारत, अमेरिका ने सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला, नवाचार साझेदारी की

Published by
भाषा
Last Updated- March 10, 2023 | 3:30 PM IST

भारत और अमेरिका ने शुक्रवार को यहां ‘वाणिज्यिक संवाद-2023’ के दौरान सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला तथा नवाचार साझेदारी पर एक सहमति पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए। वाणिज्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के निमंत्रण पर, अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने सात से 10 मार्च के बीच दिल्ली का दौरा किया। मंत्रालय के अनुसार, इस यात्रा के दौरान, दोनों देशों के बीच नए व्यापार और निवेश के अवसरों पर चर्चा करने के लिए ‘भारत-अमेरिका वाणिज्यिक वार्ता’ को 10 मार्च को फिर से शुरू किया गया।

इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच ‘भारत-अमेरिका वाणिज्यिक संवाद’ के ढांचे के तहत सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला और नवाचार साझेदारी स्थापित करने के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किए गए।

इस समझौते का उद्देश्य, अमेरिका के सेमीकंडक्टर एवं विज्ञान अधिनियम और भारत के सेमीकंडक्टर मिशन के मद्देनजर दोनों सरकारों के बीच सेमीकंडक्टर के लिए आपूर्ति श्रृंखला और विविधीकरण पर एक सहयोगी तंत्र स्थापित करना है। इसके अलावा, MoU में परस्पर लाभकारी अनुसंधान एवं विकास (R&D) , प्रतिभा और कौशल विकास की परिकल्पना की गई है।

First Published : March 10, 2023 | 3:30 PM IST