वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल | फाइल फोटो
वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल प्रस्तावित समग्र व्यापार समझौते पर चर्चा के लिए 6 से 7 अक्टूबर तक कतर की यात्रा पर रहेंगे। वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि पश्चिम एशिया की इस देश के साथ समझौते को अंतिम रूप देने के चरणों पर भी बातचीत होगी।
दोनों पक्ष द्विपक्षीय व्यापार प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे, मौजूदा व्यापार बाधाओं और गैर शुल्क मुद्दों के अलावा व्यापार व निवेश बढ़ाने के अवसर तलाशेंगे। आधिकारिक बयान के अनुसार वार्ता में प्रस्तावित भारत-कतर मुक्त व्यापार समझौते पर गहनता से विचार-विमर्श के अलावा व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते के लिए संदर्भ की शर्तों को अंतिम रूप देने पर आगे की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है। इससे दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग और मजबूत होगा। वित्त, कृषि, पर्यावरण, पर्यटन, संस्कृति और स्वास्थ्य सेवा जैसे अन्य प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा होगी।
यह भारत और कतर के बीच बहुआयामी साझेदारी को और गहरा करने के उद्देश्य से होने वाली चर्चाओं का अभिन्न अंग होगा। यह गोयल की कतर की पहली बैठक होगी और वे व्यापार व वाणिज्य पर कतर-भारत संयुक्त आयुक्त की बैठक में हिस्सा लेंगे। गोयल के साथ विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारीगण के साथ-साथ कारोबारियों का प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा। अभी भारत कई दशों के साथ व्यापार समझौतों पर चर्चा कर रहा है। इस क्रम में भारत की अमेरिका, यूरोपियन यूनियन (ईयू), न्यूजीलैंड, पेरू और चिली के साथ बातचीत हो रही है।