India Forex Reserves: 5 हफ्तों की गिरावट के बाद 13 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) 1.153 अरब डॉलर बढ़कर 585.895 अरब डॉलर हो गया।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले कुछ सप्ताह से विदेशी मुद्रा भंडार में चल रही गिरावट के चलते कुल भंडार 2.166 अरब डॉलर घटकर 584.742 अरब डॉलर रह गया था।
अक्टूबर 2021 में रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया था भंडार
इससे पहले अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया था।
बता दें कि ग्लोबल लेवल पर जारी घटनाक्रम के कारण पैदा हुए दबावों के बीच रिजर्व बैंक ने डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट थामने के लिए इस पूंजी भंडार का उपयोग किया था जिससे विदेशी मुद्रा भंडार प्रभावित हो रहा है।
विदेशी मुद्रा संपत्ति घटी
आरबीआई द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 13 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का एक प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति 17.8 करोड़ डॉलर घटकर 519.351 अरब डॉलर हो गया।
डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
इसके अलावा स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.268 अरब डॉलर बढ़कर 43.575 अरब डॉलर हो गया। आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (SDR) 7.2 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 17.995 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 80 लाख डॉलर घटकर 4.975 अरब डॉलर रहा।