अर्थव्यवस्था

India-EU FTA: 2025 तक डील फाइनल करने की तैयारी, 12 मई से बातचीत का नया दौर

भारत-यूरोपियन संघ में व्यापार सौदे को लेकर 11वें दौर की बातचीत नई दिल्ली में 12 मई से प्रस्तावित है।

Published by
श्रेया नंदी   
Last Updated- May 02, 2025 | 6:58 AM IST

यूरोपीय आयोग के व्यापार और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस शेफकोविक ने गुरुवार को बताया कि भारत और यूरोपियन यूनियन अगले दौर की बातचीत से कुछ दिन पहले ‘वाणिज्यिक रूप से सार्थक’ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

भारत-यूरोपियन संघ में व्यापार सौदे को लेकर 11वें दौर की बातचीत नई दिल्ली में 12 मई से प्रस्तावित है। इस क्रम में दोनों पक्ष बातचीत को आगे बढ़ाने को लेकर सहमत हो गए हैं।

शेफकोविक ने एक्स पर बताया, ‘मेरे दोस्त – पीयूष गोयल की मेजबानी करके मुझे खुशी होगी। हालिया अनिश्चितता वाले समय में हमारा कारोबार अवसरों, पहुंच और पूर्वानुमान की ओर देख रहा है। इसलिए हम पेश करना चाहते हैं : वाणिज्यिक रूप से सार्थक समझौता, वस्तुओं और सेवाओं के लिए मार्केट को खोले जाना।’

इस साल की शुरुआत में दोनों पक्षों ने 2025 के अंत तक दीर्घावधि से लंबित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर करने की समयसीमा तय करने का फैसला किया।  वर्तमान समय में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व्यापार और निवेश समझौतों को बढ़ावा देने के लिए यूरोप के शहरों लंदन, ओस्लो और ब्रुसेल्स की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। इन तीन दौरों में बातचीत के प्रमुख मुद्दों में से एक एफटीए है। इस क्रम में सोमवार- मंगलवार को गोयल ने अपने ब्रिटिश समकक्ष से मुलाकात की और लंबित एफटीए के मुद्दों को हल किया और भारत और ब्रिटेन (यूके) के बीच लंबे समय से लंबित व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का प्रयास किया।

गोयल ने नार्वे की राजधानी ओस्लो की यात्रा के दौरान मुख्य रूप से यूरोपियन मुक्त व्यापार एसोसिएशन (ईएफटीए) देशों के साथ व्यापार समझौते को लागू करने के मामले में बातचीत की। ईएफटीए देशों में आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड शामिल हैं। इस समझौते को व्यापार व आर्थिक साझेदारी समझौता (टीईपीए) के रूप में जाना जाता है।

First Published : May 1, 2025 | 10:48 PM IST